Eight Names Of Tulsi -तुलसी के आठ नाम
तुलसी के आठ नाम
पुष्पसारा,
नन्दिनी,
वृंदा,
वृंदावनी,
विश्वपूजिता,
विश्वपावनी,
तुलसी
कृष्ण जीवनी।
तुलसी की पूजा में ये चीजें जरूरी हैं
तुलसी पूजा के लिए घी दीपक, धूप, सिंदूर, चंदन, नैवद्य और पुष्प अर्पित किए जाते हैं। रोजाना पूजन करने से घर का वातावरण पूरी तरह पवित्र रहेगा। इस पौधे में कर्इ ऐसे तत्व भी होते हैं जिनसे कीटाणु पास नहीं फटकते।

0 Comments
I am always there with you hari om